आज़ाद दर्पण डेस्क : झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन दिये जाने के बाद दो दिन पूर्व छतरपुर अनुमंडल के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के एक व्यक्ति के इलाज के बाद निधन की घटना को आयुक्त मनोज जायसवाल ने संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया है। आयुक्त ने पलामू सिविल सर्जन को जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि इस तरह के इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर सूची तैयार करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, ताकि आमजनों को जान-माल की क्षति से बचाव किया जा सके। आयुक्त ने कहा है कि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सरकार, स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन तत्पर है।
विदित हो कि एक दिन पूर्व ही आयुक्त ने अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम एवं क्लिनिकों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निदेश दिया है।