आज़ाद दर्पण डेस्क : लातेहार जिले के उपायुक्त हिमांशु मोहन ने जिले के सभी बीडीओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा किया। उन्होंने बैठक में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 एवं आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की प्रारंभिक तैयारियों को लेकर सभी बीडीओ को ब्लैक एंड व्हाइट तथा न्यून गुणवत्ता वाले फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र को परिवर्तन करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बीएलओ के द्वारा किये जा रहे घर-घर सर्वे कार्य की नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए एएमएफ सुनिश्चित करने एवं सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन कराने का भी निर्देश दिया।
