आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया। प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद के नेतृत्व में इस स्वच्छता अभियान में दर्जनों लोगों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि गत 15 सितंबर से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। महात्मा गांधी के जन्मदिन 02 अक्टूबर यानि कि कल इस अभियान का अंतिम दिन होगा। रविवार को लोगों ने पांकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कर्पूरी चौक होते हुए मस्जिद चौक तक सफाई अभियान चलाया। मौके पर प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता एक सवस्थ जीवन की कुंजी है। यदि हम अपने पास-पड़ोस को साफ-सुथरा नहीं रख पाते हैं तो निश्चित है कि हम अपने-आप व अपने परिवार के लोगों को बीमारियों की ओर धकेलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने पास-पड़ोस को हर हाल में साफ-सुथरा रखना चाहिये। हमें यह ध्यान देना होगा कि हमारे आस-पास बेवजह पानी जमा न हो सके। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ पास-पड़ोस की सफाई पर ध्यान ही नहीं देना है। बल्कि हमें घर से निकलने वाले ठोस और तरल कचरे के निपटान पर भी ध्यान देना है। हमयह सुनिश्चित करें कि घरों से निकालने वाला कचरा एक निश्चित स्थान पर ही फेंका जाए। हमें ये कोशिश करनी है कि प्लास्टिक का हम प्रयोग नहीं करें। उसके जगह पर हम पेपर बैग का प्रयोग कर पर्यावरण को बेहतर दिशा में ले जाने की कोशिश करें।
दर्जनों लोगों ने स्वच्छता अभियान में लिया भाग
पांकी में सफाई देने की शुरुआत सीएचसी से किया गया। सीएचसी परिसर से कर्पूरी चौक होते हुए मस्जिद चौक तक झाड़ू लगाया गया तथा कचरे को एक निश्चित स्थान पर फेंका गया। स्वच्छता अभियान में प्रमुख के साथ-साथ प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह, पांकी पूर्वी मुखिया प्रेम प्रसाद, उपमुखिया अनरिक राम, प्रखंड समन्वयक अमित कुमार, रंजीत कुमार, प्रधान सहायक अमरनाथ राम, ऑपरेटर मणिकांत सिंह, ब्लॉक वाश कोऑर्डिनेटर बिनोद राम, अनुसेवक रंजीत सिंह, समाजसेवी रफिक अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। ब्लॉक वाश कोऑर्डिनेटर बिनोद राम ने बताया कि कचरे के निपटान के लिए संरचना बनाने का काम शुरू है। लोगों को घर के कचरे को जमा कर निश्चित स्थान पर ही डालना है।
Author: Shahid Alam
Editor