बोकारो के नावाडीह में ट्रक और ट्रेलर में टक्कर, एक की मौत
आज़ाद दर्पण डेस्क : बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के चपरी के समीप ट्रक व ट्रेलर में टक्कर हो गई। दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई है। घटना शनिवार देर रात 11:00 बजे की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर पर पेलोडर और ट्रक पर सीमेंट लोड था। मृतक ट्रेलर चालक की पहचान बिहार के पटना जिला के पालीगंज निवासी संजय सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई है। दुर्घटना के बादफुसरो-नावाडीह मार्ग करीब 12 घंटे तक जाम रहा। बीच सड़क पर दोनों वाहनों के फंसने के कारण घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Author: Shahid Alam
Editor