नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : गढ़वा रोड आरपीएफ थाना पुलिस का एकबार फिर कर्तव्यनिष्ठ चेहरा सामने आया है। थाना के प्रभारी रेल निरीक्षक बनारसी यादव की सजगता से रांची की चुटिया थाना की रहनेवाली घर से शनिवार को ट्रेन से भाग कर डाल्टनगंज स्टेशन पर इधर उधर भटक रही दो नाबालिग सहेली को गलत हाथ में पड़ने के पहले उन्हें अपने कब्जे में लेकर देर शाम चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार रिमांड होम में फिलवक्त रखा जायेगा। फिर उनका काउंसलिंग कर माता पिता को समझा बुझाकर सौंप दिया जायेगा। ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत हुई आरपीएफ पुलिस की इस कारवाई से दो नाबालिग की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सातवीं कक्षा की 13-14 वर्ष उम्र की दोनों नाबालिग छात्राओं का चुटिया थाना के हटिया तालाब क्षेत्र के आसपास घर है। इनकी बात मानें तो इनके माता-पिता इन्हें आए दिन अकारण प्रताड़ित करते रहते थे। इससे तंग आकर दोनों ने घर से भागने का मन बनाकर रांची रेलवे स्टेशन शनिवार सुबह पहुंच गए। फिर यहां से प्रस्थान कर रही रांची चोपन एक्सप्रेस में सवार होकर दोपहर में डाल्टनगंज स्टेशन पर उतर गई। गढ़वा रोड आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन को इस घटना की सूचना देने के बाद डीसीपीओ केडी पासवान व बालिका रिमांड होम की केयर टेकर को विधि सम्मत कारवाई के बाद दोनों को रिमांड होम को सौंप दिया गया। उधर पुलिस ने दोनों किशोरी के माता पिता को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दे दी है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी जम्मूतवी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से बोकारो घर लौट रहे ट्रेन के गेट पर बैठ युवक झपकी आने के कारण कोयल नदी में गिर गया था। गढ़वा रोड आरपीएफ पुलिस ने युवक की 40 फीट नीचे कोयल नदी से रेस्क्यू कर जान बचाई थी।
आरपीएफ ने घर से भागी नाबालिग युवतियों को बरामद कर रिमान्ड होम को सौंपा
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते