नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : क्षत्रिय जागृति मंच की पांडु प्रखंड इकाई की बैठक मंच के अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह (सिंटू सिंह) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आए अतिथि व प्रखंडवासी क्षत्रिय परिवार के युवावर्ग ने गहन विमर्श के अंत में पारित प्रस्ताव में क्षत्रिय जागृति मंच के सशक्तिकरण पर जोर दिया। वहीं प्रखंड के डालाकला पंचायत के ढाचाबार ग्राम में स्थापित बाबा साहेब अंबेडकर जी के प्रतिमा के साथ हुए छेड़छाड़ की निंदा की गई। पुलिस प्रशासन से अपील की गई कि घटना की निष्पक्षता से जांच करक दोषी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कारवाई की जाय। साथ ही व्यक्तिगत राजनीतिक द्वेष में बिना किसी साक्ष्य के ढाचाबार निवासी सोनू सिंह को फंसाने का पुरजोर विरोध किया गया। साथ ही विषम परिस्थिति में क्षत्रिय समाज पूरी मजबूती से सोनू सिंह के साथ न्याय के लिए समर्थन करता है। आखिर में तय हुआ की शीघ्र मंच का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस प्रशासन के सक्षम प्राधिकारी से मिलेगा।
बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद सिंह, उटारी के पूर्व जिप सदस्य मनोज सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रद्युम्न कुमार सिंह, विजय सिंह, ब्रजभूषण सिंह, सुनेश्वर सिंह, श्याम सुंदर सिंह, अरविंद सिंह, मुन्ना सिंह, सुशील सिंह, सुदर्शन सिंह, सुनील सिंह, प्रमोद सिंह, भरत सिंह, राजकुमार सिंह, महेंद्र सिंह, सोनू सिंह, विकास सिंह, पंकज सिंह, कपिल सिंह, बिमलेश सिंह, अजय सिंह जी आदि सहित मझिआंव, मुरमा, मलवारिया, सिड़हा के क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।