Home » झारखंड » पलामू » पलामू : करंट लगने के वृद्ध की मौत

पलामू : करंट लगने के वृद्ध की मौत

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के रेहला थाना के वार्ड सात अंतर्गत मायापुर गांव निवासी वृद्ध कुलदीप साव (66 वर्ष) की सोमवार सुबह करीब नौ बजे बिजली के करंट के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुलदीप साव अपने घर से कुछ ही दूर पर स्थित भंडार पर बांस के सहारे उनके घर तक गया विद्युत लाइन में खराबी को हाथ में प्लास्टिक पहनकर ठीक कर रहे थे। इसी क्रम में प्लास्टिक फट गया और बिजली करंट के चपेट में आकर उसकी जान चली गई। मामले की जानकारी मिलने पर रेहला थाना ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया। घटना के पूरा परिवार सदमे में है तथा उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं भाजपा नेता प्रमोद दीक्षित ने प्रदेश नेता डॉ ईश्वर सागर के सहयोग से शव के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी का व्यवस्था किया है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!