आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित गांधी स्मृति टाउन हॉल की सूरत अब बदलने वाली है। टाउन हॉल के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। 26 जनवरी 2024 तक पलामू वासियों को एक सुसज्जित गांधी स्मृति टाउन हॉल मिलेगा। उक्त बातें पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कही। उन्होंने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद गांधी स्मृति टाउन हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने टाउन हॉल के बाहरी एवं हॉल के अंदर की व्यवस्थाओं को देखा और जीर्णोद्धार की बातें कही। टाउन हॉल का फॉल्स सिलिंग, रंग रोगन के साथ-साथ हरेक आवश्यक कार्य किये जाएंगे, जिससे टाउन हॉल बदलता स्वरूप में दिखेगा। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल का साउन्ड सिस्टम भी शीघ्र ही ठीक कराया जायेगा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि
गांधी जयंती के पावन अवसर पर स्थानीय गांधी स्मृति टाउन हॉल परिसर में उपायुक्त शशि रंजन, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, सदर मेदिनीनगर एसडीओ राजेश कुमार शाह, प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय के उपनिदेशक आनंद, सहायक नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
Author: Shahid Alam
Editor