Home » झारखंड » बोकारो » ट्रेन के सफर में महिला को हुई प्रसव पीड़ा,यात्री और रेलवे के सहयोग से स्टेशन पर हुआ बच्चे का सुरक्षित जन्म

ट्रेन के सफर में महिला को हुई प्रसव पीड़ा,यात्री और रेलवे के सहयोग से स्टेशन पर हुआ बच्चे का सुरक्षित जन्म

नवजात बच्चे को गोद में लिए हुए RPF की महिला सिपाही

आज़ाद दर्पण डेस्क : ट्रेन सफर के दौरान गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुआ हटिया पटना एक्सप्रेस महिला अपने पति के साथ सफर कर रही थी प्रसव सोमवार की रात को बोकारो रेलवे स्टेशन में हुआ, रेलवे सुरक्षा बल की महिला टीम के सहयोग से प्रसव कराया गया। महिला और उसका बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है रेलवे ने दोनों को बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया है।

गर्भवती महिला पति के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी

अपने पति के वीरेंद्र कुमार के साथ पूजा कुमारी हटिया-पटना एक्सप्रेस पर रांची से सवार हुई थीं । मुरी स्टेशन पर उसने प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। सहयोगी यात्रियों की मदद से यह बात ट्रेन के कोच अटेंडेंट को बता दी गयी। तुरंत इसकी सूचना बोकारो स्टेशन में दी गई। वहां रेलवे के चिकित्सक को इस बारे में सूचित किया गया। बोकारो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो तत्काल महिला सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से उन्हें आरपीएफ सहायता बूथ लाया गया। यहीं पर महिला ने बेटे को जन्म दिया।

बच्चें की माँ  नालंदा की रहने वाली पूजा ने रेलवे अधिकारियों को सहयोग के लिए किया धन्यवाद

नालंदा की रहने वाली पूजा अपने पति के साथ रांची में रहती है। पति वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि वे लोग जनरल कोच में रांची से पटना की लिए सवार हुए थे। अचानक पत्नी के पेट में दर्द हुआ तो वह डर गये थे लेकिन सहयात्री और लोगों के सहयोग से सही तरीके से बच्चे का जन्म हुआ। उन्होंने बताया रेलवे के अधिकारियों को पूरा सहयोग रहा। सुरक्षा बल की एसआई मीना कुमारी, सहयोगी मीरा कुमारी, मनीषा कुमारी और पिंकी डुमोलिया ने मदद की और रेलवे के चिकित्सक डॉ. एच.पी. सिंह ने प्रसव कराया।

 

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!