Home » झारखंड » पलामू » पलामू उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की अधिकारियों साथ बैठक,दिये कई आवश्यक निर्देश

पलामू उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की अधिकारियों साथ बैठक,दिये कई आवश्यक निर्देश

आज़ाद दर्पण डेस्क : उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री का पलामू भ्रमण को लेकर सदर बीडीओ-सीओ समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक की,बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पलामू के मेदिनीनगर आ रहें हैं.मुख्यमंत्री चियांकी के ग्राम गणके में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे,बैठक में पलामू उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारीयों की समीक्षा की,इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंपा,उन्होंने भवन निर्माण के अभियंता को स्टेज की गुणवत्ता व चिंयाकी हेलीपैड पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया,उप नगर आयुक्त को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी को फुल प्रूफ करने को लेकर संबंधितों को निर्देश दिये.मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद,सहायक समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह,प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!