Home » झारखंड » पलामू » पलामू : दुर्गापूजा में डंडीलाखुर्द में दिखेगा कोलकाता का प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर मंदिर

पलामू : दुर्गापूजा में डंडीलाखुर्द में दिखेगा कोलकाता का प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर मंदिर

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ का दुर्गापूजा पिछले कई सालों से क्षेत्र में श्रेष्ठ दुर्गापूजा आयोजन के लिए प्रख्यात है। वार्ड नौ के डंडीलाखुर्द के नवयुवक संघ ने इस बार शारदीय नवरात्र में कोलकता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर मंदिर की अनुकृति पर बने पंडाल में मां अम्बे दरबार सजाने का निर्णय लिया है। पूजा पंडाल बनाने हेतु पश्चिम बंगाल से कुशल कारीगरों को बुलाया गया है।
पंडाल निर्माण में पिछले एक सप्ताह से कारीगर जुटे हुए हैं। पूजा कमेटी के अनुसार इस दुर्गा पूजा आयोजन में पांच से सात लाख रुपए खर्च होंगें। इस बार नवयुवक संघ का अध्यक्ष पद का दायित्व व्यवसायी विष्णु शुक्ला उर्फ डुलडुल शुक्ला को सौंपा गया है ।दीपक शुक्ला को उपाध्यक्ष, दिनेश शुक्ला व आलोक शुक्ला को सचिव, विभूति शुक्ला, विकास शुक्ला व शशिकांत शुक्ला को कोषाध्यक्ष, पुनीत शुक्ला व मंटू शुक्ला को संगठन मंत्री और पप्पू दुबे, प्रियांशु शुक्ला, नीरज शुक्ला व सोनू शुक्ला को चंदा प्रभारी बनाया गया है। जबकि डंडीलाखूर्द के सभी गर्ग परिवार के वरिष्ठ सदस्य संरक्षक मंडल का मानद सदस्य में शामिल हैं।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!