Home » राज्य » उत्तर प्रदेश » ‘आप’ सांसद संजय सिंह को कथित शराब घोटाले में ईडी ने किया गिरफ़्तार, आम आदमी पार्टी ने कहा यह बदले की भावना से प्रेरित

‘आप’ सांसद संजय सिंह को कथित शराब घोटाले में ईडी ने किया गिरफ़्तार, आम आदमी पार्टी ने कहा यह बदले की भावना से प्रेरित

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह (फ़ाइल फोटो)

आज़ाद दर्पण न्यूज : ईडी ने आप( आम आदमी पार्टी) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. बुधवार सुबह सात बजे से ही संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही थी. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने गिरफ्तारी को गलत कहा

न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जो हुआ है गलत हुआ है. कांग्रेस पार्टी आप नेता के गिरफ्तारी की निंदा करती है. गलत मंसूबों के साथ आप नेता की गिरफ्तारी हुई है।

इसी मामले में मनीष सिसोदिया जेल में है

इस मामले में मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध किया है. इस कार्रवाई को पार्टी ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया. देश में अघोषित तानाशाही लागू करने की कोशिश की गई है. इस तरह की तानाशाही का पार्टी विरोध करती है. दिल्ली में संजय सिंह के आवास के बाहर भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता तैनात है. करीब दस घंटे के एक्शन के बाद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है. सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा का बयान संजय सिंह की गिरफ्तार की वजह बना. अपने बयान में दिनेश अरोड़ा ने कहा कि संजय सिंह ने मनीष सिसोदिया से उसकी मुलाकात करवाई थी.

भाजपा ने कहा जेल तो जाना पड़ेगा, हिसाब तो देना पड़ेगा

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह गिरफ़्तारी हुई क्योंकि जिन्होंने पैसे दिए उन्होंने खुद बताया कि पैसे दिए गए हैं। संजय सिंह की गिरफ़्तारी यह दर्शाती है कि सिर्फ संजय सिंह ही नहीं बल्कि इसकी आंच अरविंद केजरीवाल तक भी जाएगी. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी कह रही है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है. जब आपने करोड़ों रूपए रिश्वत ली, दिनेश अरोड़ा ने पैसे इकट्ठा करके संजय सिंह को दिया… जब आप करोड़ों रुपए ले रहे थे तब जेल तो जाना पड़ेगा, हिसाब तो देना पड़ेगा.

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!