Home » झारखंड » पलामू » संकल्प यात्रा के तहत छत्तरपुर पहुंचे बाबूलाल, कहा, हेमंत सरकार की काली करतूत बताने निकला हूं मैं

संकल्प यात्रा के तहत छत्तरपुर पहुंचे बाबूलाल, कहा, हेमंत सरकार की काली करतूत बताने निकला हूं मैं

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : भाजपा के संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने छत्तरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल हेमंत सरकार पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान सरकार की काली करतूत को बताने के लिए संकल्प यात्रा के माध्यम से आपके पास पहुंचा हूं। कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में लूट और भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है। प्रदेश में लूट की खुली छूट है। जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जनता को पैसे देने पड़ते हैं। बिना पैसे के कोई काम नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में जमकर कमीशनखोरी चल रही है। प्रदेश में लूट-खसोट, चोरी, डकैती और हत्याएं बेधड़क हो रही हैं। बहु-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। हेमंत राज में पुलिस जनता को सुरक्षा देने की बजाय कोयला, बालू और अन्य तस्करों से अवैध वसूली कर रही है।

राज्य में ईडी के कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई ने राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार की मिलीभगत से पूरे झारखंड में दलालों का सिंडिकेट चल रहा है। दलालों के माध्यम से पैसे लेकर अधिकारियों की पोस्टिंग की जा रही है। अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि अधिकारी कहते हैं कि जब पैसे देकर पोस्टिंग मिलती है तो पैसे क्यों न लें। अधिकारी मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज होकर आते हैं और खुद को रिचार्ज करते रहते हैं। राज्य की खनिज संपदा के साथ जनता की गाढ़ी कमाई को भी लूटा जा रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से ऐसी सरकार और उसकी व्यवस्था के खिलाफ मुखर होने की अपील की। कहा कि हेमंत सरकार के रहते प्रदेश और यहां की जनता का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों को घर, सड़क, बिजली, पानी मुहैया कराया है, उसी तरह राज्य में भी भाजपा झारखंड राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगी। बाबूलाल ने 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में बनाने का आह्वान किया। कहा कि झारखंड में जब-जब भाजपा की सरकार बनी है तब ही विकास हुआ है। अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार के कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में जैसे ही बाबूलाल मरांडी पहुंचे विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार ने शाल ओढ़ाकर और बुके व मोमेंटो देकर और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम समापन के बाद बाबूलाल मरांडी ने भैरवाडीह निवासी विजय सिंह के आवास पर भोजन किया। वहां बैजू सिंह, विजय सिंह, कैलाश सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा उनको माला पहनाकर व बुके देकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश के बीच संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चलता रहा और लोग बाबूलाल मरांडी को सुनने के लिए खड़े रहे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, कार्यक्रम प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, जिला महामंत्री श्याम बाबू, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शिवधारी राम, पूर्व जिलाध्यक्ष परशुराम ओझा, पूर्व सांसद बृजमोहन राम, भाजपा नेता प्रभात भुइंया, अविनाश वर्मा, नरेंद्र पांडे सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता, सभी मंडल के पदाधिकारी व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!