नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू के पांडु प्रखंड अंतर्गत डालाकला पंचायत के दलित बहुल ग्राम ढांचाबार में स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थल का बुधवार को बसपा के प्रखंड अध्यक्ष विजय मंडेला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दौरा कर वहां की स्थिति का निरीक्षण किया। उनके साथ जेएमएम प्रखण्ड उपाध्यक्ष राजदेव राम, दिशा सदस्य सह सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी चन्द्रदेव मांझी, रामचन्द्र साव, युगल पासवान, बुचन राम ,चंदू राम आदि थे। इसके बाद दिशा सदस्य और रिटायर्ड शिक्षक चंद्रदेव मांझी ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहब केवल दलित समाज के अगुआ नही होकर पूरे भारतवर्ष के अमूल्य धरोहर हैं। उन्हें अपमान करने की कोशिश पूरे राष्ट्र के अपमान का परिचायक होगा। इसलिए शिष्टमंडल मांग करता है कि बिना किसी राग द्वेष और निहित स्वार्थपरक राजनीति के इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले व्यक्ति की सही पहचान कर कठोर कानूनी दंड दिलाया जाए।
