आज़ाद दर्पण डेस्क : इंटरनेट के इस आधुनिक युग में आज कल सोशल मीडिया वाला प्यार काफी देखने को मिल रहा है। आप और हम पाकिस्तान वाली सीमा हैदर को तो जान ही रहे हैं, जिसने प्यार के लिए अपने बच्चों समेत सरहद को लांघ दिया। लेकिन कभी-कभी इंटरनेट वाला प्यार लोगों को महंगा भी पड़ रहा है। ताजा मामला ये है कि प्रेमी को झांसे में लेकर उसकी कार लेकर प्रेमिका साथियों के साथ नेपाल फरार हो गई है। इधर प्रेमी ने थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया सागर निवासी पुजारी साहनी की दोस्ती इंटरनेट के माध्यम से सिंदुरिया निवासी नेहा नाम की लड़की से हुआ था। वह उससे पहले सिंदुरिया में लड़की से तीन बार मिल चुका था। आखिरी बार उसने प्रेमी को मिलने के लिए 30 सितंबर को सिंदूरिया बुलाया। वहां प्रेमिका तीन लड़कों के साथ मिलने आई। इस दौरान उसने नेपाल जाने की बात कहकर प्रेमी से कार मांगा। उसके काफी जिद करने पर प्रेमी ने अपना कार उसे दे दिया। वह दूसरे दिन लौट जाने की बात कहकर कार लेकर गयी थी। लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी। थका-हार कर प्रेमी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमिका और तीन अन्य युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर सभी को प्रेमिका व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।