आज़ाद दर्पण डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आई है। फूड प्वाइजनिंग के कारण एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना जिले के कटरा थाना क्षेत्र के तेहवारा की है। घर के सभी लोगों ने रात में साधारण रोटी व सब्जी खाया था। उसी वक्त से उनकी तबियत बिगड़ने लगी। घर के अन्य परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। परन्तु इलाज के दौरान दो की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर है। मृतकों में रामप्रसाद सहनी (36 वर्ष) तथा सोनी कुमारी (07 वर्ष) का नाम शामिल है, जबकि चांदनी कुमारी (17 वर्ष) का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है।
घटना के संबंध में कटरा एसएचओ कुमार अभिषेक ने बताया कि रोटी-सब्जी खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ी। इलाज के लिए भर्ती भी कराया गया। लेकिन दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।