Home » झारखंड » पलामू » भावनगर के भवानी मंदिर के रूप में दिखेगा व्यापार संघ, रेहला का पूजा पंडाल

भावनगर के भवानी मंदिर के रूप में दिखेगा व्यापार संघ, रेहला का पूजा पंडाल

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत प्रमुख कस्बा रेहला में सर्वाधिक चार दशक से उम्दा दुर्गापूजा आयोजन में अव्वल रहे प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था व्यापार संघ, स्टेशन रोड रेहला द्वारा पूजा स्थल पर युद्धस्तर पर पूजा पंडाल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पूर्व में चार बार सफल दुर्गापूजा आयोजन और धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न करा चुके युवा नेता मंगल गुप्ता को पुनः इस बार अध्यक्ष पद सौंपा गया है।इनके साथ स्थानीय युवा ब्रिगेड की दर्जनाधिक उत्साही युवावर्ग लगातार हो रही वर्षा के बावजूद भव्य और विशाल पूजा पंडाल तथा इससे जुड़े अन्य कार्य में जुट गए हैं। वहीं पिछले वर्ष की पूजा कमिटी के अधिकांश जिम्मेवार सदस्य भी पूजा आयोजन को यादगार बनाने के लिए अपना संकल्प जताया है। जबकि संरक्षक मंडल में शामिल दो दर्जन रेहलावासी वरिष्ठजन की भी अपेक्षित सहभागिता के लिए पूजा कमिटी आश्वस्त हैं।गुजरात के भावनगर की भवानी मंदिर पर आधारित पंडाल बनाने में कोलकाता के डायमंड हार्बर के दर्जनों पंडाल कारीगर पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!