आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले पांकी मध्य जिला परिषद क्षेत्र से जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी ने प्रखंड मुख्यालय में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने पांकी मुख्यालय के लोहरसी रोड में अब्बास मियां के घर से देवेन्द्र सिंह के घर तक होने वाले नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसका निर्माण जिला परिषद मद से ₹2,08,600 की लागत से किया जाएगा। जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी ने कहा है कि पांकी मध्य की जनता ने बड़े विश्वास के साथ मुझे जिला परिषद सदस्य के रूप में चुना है। मुझे अपने कार्यकाल में आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। चूंकि हमारे क्षेत्र में विकास की कमी है। ऐसे में यहां के विकास के दायित्व को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तमाम छोटे सड़क नालियां तथा वैसी सभी योजनाएं जो जिला परिषद के माध्यम से हो सकती है, अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें स्वीकृत कराकर धरातल पर उतारने का काम मैं करूंगी। उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से पाने क्षेत्र की कई जनकल्याणकारी योजनाओं को मैंने जिला परिषद मद से स्वीकृत कराया है। शीघ्र ही वे सभी योजनाएं धरातल पर नजर आएंगी। मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह, समसुद्दीन अंसारी, इसराइल अंसारी, आफताब आलम, लडन आलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor