आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी प्रखंड के हूरलौंग पंचायत के महुगांई गांव में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता सोनी कुमारी की मौत होने से आक्रोशित परिजन शुक्रवार की दोपहर पांकी – मेदिनीनगर मुख्य पथ सगालीम स्थित चांदनी चौक को जाम कर दिया। सड़क जामकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में आरोपी और उनके परिजनों के साथ जमकर मारपीट कर दिया, जिससे दो व्यक्ति राधेश्याम शर्मा और विश्राम शर्मा घायल हो गए। पांकी पुलिस ने जामकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर दोनों घायलों को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर पुलिस की निगरानी में इलाज कराया।
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को हुरलौंग पंचायत के महुगाई निवासी बाबूलाल शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा की पत्नी सोनी कुमारी को उसके ससुराल पक्ष के लोग अचेत अवस्था में लेकर पांकी स्थित सौदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। सीएचसी में जांच के बाद चिकित्सकों ने सोनी कुमारी को मृत घोषित कर दिया था। मृतका सोनी कुमारी के मायके वालों को जैसे उसकी मौत की सूचना मिली, वे लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने हंगामा करते हुए महुगांई के रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के डर से उसके रिश्तेदारों ने अस्पताल से भाग गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी हो-हंगामा के बाद चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा पांकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर रात भर थाना में रखा। शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके रिश्तेदारों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए महुगाई ले जा रहे हैं। तभी सोनी के मायके वालों ने पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ सगालीम में जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर पांकी सीओ सह बीडीओ राज कुंवर सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच मृतका के मायके वालों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। सीओ राज कुंवर सिंह और पुलिस बल के मौजूदगी में देर रात शव का अंतिम संस्कार किया गया।
इधर ससुराल पक्ष के अनुसार सोनी कुमारी अपनी गोतनी के साथ घास काटने गई धान के खेत में गई थी। इस दौरान सोनी कुमारी को सिर दर्द करने लगा। घर लौटने के दौरान रास्ते में बेहोश होकर गिर गई। ऐसे में ससुराल वाले उसे लेकर सीएचसी पहुंचे थे।
क्या है सोनी के मायके वालों का आरोप
सोनी कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद उसके मायके वालों का आरोप है कि रिश्तेदार होने के कारण सोनी का आना-जाना हमेशा महुगांई निवासी राधेश्याम शर्मा के घर रहता था। इस बीच राधेश्याम शर्मा के छोटे पुत्र बाबूलाल शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जबकि सोनी कुमारी और बाबूलाल शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा रिश्तेदार में मामा-भगनी लगते थे। आरोप है कि बाबूलाल शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा, उसके पिता राधेश्याम शर्मा ने उसे शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया। मृतका सोनी के मामी ममता देवी का आरोप हैं कि प्रेम जाल में फंसाने के बाद बाबूलाल शर्मा उर्फ गुड्डू ने 23 मार्च 2023 को सोनी के साथ शादी कर लिया। शादी के बाद से सोनी के सास-ससुर ने उसे अलग कर दिया। सोनी कुमारी महुगाई में ही अपने पति बाबूलाल शर्मा के साथ रहती थी। आरोप है कि सास-ससुर ने हमेशा सोनी के साथ मारपीट करते थे। उसे मायके नहीं आने दिया जा रहा था। 2 अक्टूबर को बाबूलाल शर्मा कमाने राजस्थान चल गया था। सोनी घर में अकेली थी। सोनी के मायके वालों का आरोप है कि उसे दहेज को लेकर एक साजिश के तहत हत्या कर दिया गया है। सोनी के मायके वालों ने बताया कि बाबूलाल शर्मा उर्फ गुड्डू का शादी पहले हो चुका था। उसके दो बेटे हैं। इसके बावजूद उसे छोड़ दिया। पहले पत्नी को छोड़ने के बाद बाबूलाल शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा और उनके पिता राधेश्याम शर्मा ने सोनी कुमारी को प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद शादी कर लिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब सोनी कुमारी पांच माह की गर्भवती हो गई तो उसकी साजिश के तहत हत्या कर दी गई।
क्या कहना है प्रभारी थाना प्रभारी का
घटना के संबंध में पांकी के प्रभारी थाना प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है। मायके पक्ष में ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाया है। मृतका के भाई मनोज शर्मा के आवेदन पर गुरुवार को ही प्राथमिकी दर्ज किया गया था। प्राथमिकी में ससुर राधेश्याम शर्मा, सास सावित्री देवी, भैसुर व गोतिनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कार रही है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
Author: Shahid Alam
Editor