Home » झारखंड » पलामू » तुलसी जयंती पखवाड़ा पर बच्चों के बीच साहित्य प्रतियोगिता आयोजित

तुलसी जयंती पखवाड़ा पर बच्चों के बीच साहित्य प्रतियोगिता आयोजित

गौरी शंकर सिंह, छतरपुर : तुलसी जयंती पखवाड़ा पर श्री गीता रामायण प्रचार मंडल व प्लस टू उच्च विद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में तुलसी साहित्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य जयप्रकाश गुप्ता और आयोजक व प्रचारक बालयोगी संत विभु सुमन ब्रह्मचारी ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संचालन शिक्षक रमाकांत पांडेय ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। होली ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल की छात्रा सृष्टि, नंदिनी, खुशी, अंशिका व परी ने मंगलाचरण और अरुण आवासीय विद्यालय की छात्रा साक्षी, खुशबू, चांदनी, नंदिनी व प्रिया ने अभिनय के साथ स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों को भाव-विभोर कर दिया। प्रतियोगिता में सहेलियों के साथ शामिल कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं खुशी, किंजल, प्रिया को लघु नाटिका सीता स्वयंवर के मंचन के लिए सामूहिक रूप से पुरुस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के परी कुमारी को प्रथम, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रीति को द्वितीय व सृष्टि ठाकुर को तृतीय पुरूस्कार मिला। वहीं भजन प्रतियोगिता में होली ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल के खुशबू, लता, प्रीति, दिव्यांशी व काजल को प्रथम, कन्या मध्य विद्यालय के प्रीति, बेबी व अंजली को द्वितीय और शिक्षक महीप शर्मा के छोटे बच्चें मान्या व कनिष्क को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मौके पर डॉ महीप शर्मा, बाबा विश्वनाथ जी, बाबा सरयू जी, शिक्षक रामप्रवेश, जितेंद्र कुमार, भोला प्रसाद सिंह सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!