राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ शनिवार को हरिहरगंज थाना पुलिस के सहयोग से छापामारी अभियान चलाया। उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि वैद्य विगहा, पाठक बिगहा तथा अररुआ खुर्द में छापेमारी अभियान चलाकर दो अवैध महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। वहीं 20 क्विंटल जावा महुआ तथा शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया। साथ ही 60 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया है। हालांकि शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। छापेमारी अभियान में हवलदार कृष्णा महतो, उदय यादव, रामलाल यादव सहित हरिहरगंज के पुलिस के जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor