आज़ाद दर्पण डेस्क : बिहार के भोजपुर जिले से बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र में सोना नदी में एक नवविवाहिता समेत पांच युवतियां डूब गई है। सभी लोग घाट पर जिउतिया स्नान करने आई थी। लेकिन सेल्फी लेने के चक्कर में ये हादसा हो गया। घटना शनिवार शाम की है।
क्या है पूरी घटना
घटना भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के सोन नदी के बहियारा पत्थरवा घाट की है। सभी युवतियां जिउतिया स्नान करने अपने घर से यहां आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्नान के दौरान एक युवती सेल्फ़ी लेने लगी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाने लगी। अपनी एक सहेली को डूबता देख सभी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खींचने की कोशिश की। लेकिन इस कोशिश में नदी की तेज धार के कारण पांचों गहरे पानी में डूब गई। घटना के बाद घाट पर चीख-पुकार मैच गया। उनके डूबने के तत्काल बाद स्थानीय गोताखोरों ने नदी में उनकी खोजबीन की। परंतु देर रात तक उनका पता नहीं चल सका है। हादसे में दो परिवारों की दो-दो और एक परिवार की एक युवती डूबी है।
अवैध खनन के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर युवतियां डूबी हैं, उस जगह पर मशीन से बालू का अवैध खनन किया गया था। दूसरे गांव से जिउतिया स्नान के लिए आई युवतियों को इस बात की जानकारी नहीं थी। यही कारण रहा कि गहराई से अनभिज्ञ युवतियां एक के बाद एक डूबती चली गई।
एनडीआरएफ की टीम कर रही है शव ढूंढने का प्रयास
घटना के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस ने सूचना देकर बीहटा से एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया। एनडीआरएफ की टीम शव ढूंढने का प्रयास कर रही है। देर रात तक युवतियों का शव नहीं मिल सका है।

Author: Shahid Alam
Editor