आज़ाद दर्पण डेस्क : धनबाद ज़िले के सिजुआ के बीसीसीएल कोलियरी के अग्नि प्रभावित इलाके जोगता में अचानक हुए भू-धंसान में पांच घर जमींदोज हो गया। पूरी घटना रविवार अहले सुबह की है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोग दहशत से इधर-उधर भागने लगे। हालांकि इस घटना में किसी के जान की हताहत नहीं हुई है। लेकिन घरों में रखे सामान घर के साथ जमीन में दब गए। भू-धंसान में जमींदोज होने वाले पांच घरों में रहने वाले लोगों को समझ अब सर छुपाने के लिए जगह नहीं है। वहीं सामान के जमीन में दब जाने के कारण अब उनके समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। हालांकि जो समान बच गए हैं, उन्हें घरों के मलबे से निकालने प्रयास भी लोगों ने किया।
घटना के बाद ग्रामीणों मे है आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ़ आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। भू-धंसान की सूचना पाकर बीसीसीएल कनकनी कोलियरी के पदाधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजा और पुनर्वास की मांग की। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवारों को यथाशीघ्र आवास देने की मांग की। पदाधिकारियों ने प्रभावित लोगों को बेलगड़िया में बने आवास में जाने को कहा।
कोलियरी के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में भू-धंसान व गैस रिसाव आम बात
बताते चलें कि धनबाद में अग्नि प्रभावित कोलियरी क्षेत्रों में भू-धंसान की घटना कोई नई नहीं है। आए दिन यहां भू-धंसान व गैस रिसाव की घटनाएं होती रहती हैं। विगत दिनों ही अचानक हुए भू-धंसान में तीन महिलाएं जमींदोज हो गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
Author: Shahid Alam
Editor