आज़ाद दर्पण डेस्क : बिहार के समस्तीपुर जिले में जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। घटना समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अकलू चौक के पास की है। अज्ञात अपराधियों ने शनिवार देर रात हलई ओपी के कौआ गांव निवासी दीपक कुमार (30 वर्ष) को गोली मार दिया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगो ने दीपक कुमार को तत्काल नजदीकी निजी क्लीनिक में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कपड़े की दुकान चलता था मृतक
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दीपक कुमार कपड़े की दुकान चलता है। शनिवार को शाम में वह अपने दोस्त के साथ बाइक से जुआ खेलने ताजपुर गया था। वहां जुआ खेलने के दौरान उसका किसी से विवाद हो गया, जिसके बाद वह वहां से वापस लौट रहा था। इसी दौरान अकलू चौक के पास उसे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
क्या कहना है डीएसपी का
घटना के संबंध में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार को पूरे मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया गया है। परिजनों के आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक के दोस्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Author: Shahid Alam
Editor