गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड के पारा शिक्षकों ने मानदेय भुगतान कराने को लेकर पलामू सांसद बीडी राम को ज्ञापन सौंपा है। इसकी प्रति विधायक, आयुक्त, उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी है। मांग पत्र में कहा गया है कि शिक्षण कार्य करने वाले 302 पारा शिक्षकों को जुलाई 2023 से सितंबर 2023 तक कुल तीन माह का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण पारा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। जबकि सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय में नियमित रूप से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। सांसद बीडी राम ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि इस मामले में सरकर को पत्र लिखकर और पदाधिकारियों से बात कर मानदेय भुगतान करवाने तथा अन्य समस्याओं को दूर करवाने का प्रयास करूंगा। पारा शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने भी बीते 30 सितंबर को बीईईओ से आग्रह किया था कि 10 अक्तूबर तक पारा शिक्षकों के कार्यावधि की मानदेय भुगतान सुनिश्चित करें अन्यथा प्रखंड के पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी शिक्षा विभाग की होगी। परंतु अभी तक इस बाबत कोई पहल नहीं की गई है। मौके पर बैद्यनाथ प्रसाद, जितेंद्र कुमार गुप्ता, सत्यदेव सिंह, वकींद्र राम, अजय पाठक, उपेंद्र कुमार आदि पारा शिक्षक मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor