आज़ाद दर्पण डेस्क : गिरीडीह कोर्ट में पेशी के दौरान एक अभियुक्त ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट कैंपस से फरार होने की कोशिश की। हालांकि पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। अभियुक्त गोपी डोम का मेडिकल करवाने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी पुलिस वाले कर रहे थे। तभी वह पुलिसवालों को चकमा देकर भागने लगा। अभियुक्त को भागते देख पुलिस के जवानों ने दौड़कर उसका पीछा किया। आगे अभियुक्त भाग रहा था, पीछे पीछे पुलिस। अंततः दो किलोमीटर दौड़ने के बाद पुलिस ने उसे शहर में कुरैशी मुहल्ला में पकड़ लिया। बताते चलें कि अभियुक्त शहर थाना के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी गोपी डोम को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor