आज़ाद दर्पण डेस्क : गढ़वा जिला भंडरिया थाना क्षेत्र के हरता गांव में पति ने लाठी-डंडे से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई सास को भी आरोपी ने लाठी से मारकर घायल कर दिया। घायल सास को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भंडरिया थाना क्षेत्र के हरता गांव निवासी मुंशी राम बीती रात शराब के नशे में घर आया। किसी घरेलू मामले में पत्नी से विवाद होने के बाद वह अपनी पत्नी आरती देवी को लाठी-डंडे से बेतहाशा पीटने लगा। चीख पुकार सुनकर उसकी सास वहां पहुंची और उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने सास की भी जमकर पिटाई कर दी। बेतहाशा लाठी डंडे से बेतहाशा पिटाई के कारण पत्नी आरती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पाकर पड़ोस के ग्रामीणों को सुबह में हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और आरोपी पति को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Author: Shahid Alam
Editor