आज़ाद दर्पण डेस्क : जब देश के किसी भी कोने में किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होता है तो हर किसी के जेहन में एक ही जगह का नाम आता है, उस जगह का नाम जामताड़ा। झारखंड का जामताड़ा अब तक अकेले ही साइबर ठगी के लिए बदनाम था। लेकिन अब इसमें एक और जिले के नाम जुड़ने के कगार पर है और वो नाम है बिहार का नवादा जिला। नवादा जिले में भी अब साइबर ठगी का धंधा खूब फल-फूल रहा है।
पुलिस की कारवाई में एक साथ 20 साइबर ठग गिरफ्तार
हालांकि नवादा पुलिस ने साइबर ठगी में शामिल अपराधियों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने साइबर ठगी के काम में लिप्त 20 लोगों को एक साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साइबर ठगी पर लगाम लगाने के लिए जिले के एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस संबंध में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि नवादा में के वारसलीगंज से साइबर क्राइम किए जाने की सूचना मिल रही थी। गुप्त सूचना मिली थी कि वारसलीगंज के गोसपुर गांव के बगीचे से तथा टाटी मीरबिगहा गांव में के बगीचा से अपराधी साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले गोसपुर गांव के पास बगीचा की घेराबंदी कर वहां से 20 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके तुरंत बाद टाटी मीरबिगहा गांव के बगीचा में घेराबंदी कर पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है/ पुलिस ने इनके पास से 19 एंड्रॉयड मोबाइल, छ: कीपैड मोबाइल, 22 नोटबुक, 115 पन्नों का कस्टम डाटा व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। हालांकि छापेमारी के दौरान दर्जनों साइबर अपराधी भागने में सफल हो गए। एसडीपीओ ने कहा कि शीघ्र ही साइबर अपराध में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले वारसलीगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव के बगीचा की घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस ने वहां से गोसपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार (पिता-मदन प्रसाद), संजय मिस्त्री (पिता-रामवृक्ष मिस्त्री), अमित कुमार (पिता-भाषो सिंह), अमित कुमार (पिता-नवीन प्रसाद), मनखुश कुमार व दिलखुश कुमार दोनों (पिता-स्वर्गीय मनोज सिंह), नवीन सिंह (पिता-स्वर्गीय परमानंद सिंह), नालंदा जिले केकतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह निवासी दिलखुश कुमार (पिता-बबलू सिंह), शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के पिंजरी निवासी गोपाल सिंह (पिता-रघुनंदन सिंह), शेखपुरा जिले के ही कोसरा गांव निवासी संजय कुमार (पिता-स्वर्गीय श्री सिंह), आकेष कुमार (पिता-स्वर्गीय राधेश्याम सिंह) तथा नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव निवासी दीपक कुमार (पिता-अनिल गुप्ता) को गिरफ्तार किया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने मीरबिगहा गांव के पास बगीचे की घेराबंदी कर छापेमारी की और वहां से मीरबिगहा निवासी बबलू कुमार (पिता-चंदेश्वर तांती), सर्वजीत कुमार (पिता-विजय कुमार अकेला), पूजन कुमार (पिता-मदन तांती), शिवालक कुमार (पिता-सन्तु तांती), सौरभ कुमार (पिता-अनिल तांती), पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी सोनू बिहारी (पिता-बृजनंदन चौहान), गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र निवासी अंकित कुमार (पिता-झुन्नू कुमार) तथा जमुई जिले के लछुआड़ के बलडा गांव निवासी दीपक कुमार तांती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। छापेमारी दल एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक निर्मल कुमार सिंह, राजू कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे।
कैसे करते थे साइबर ठगी
एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि साइबर ठग कस्टमर डाटा में उपलब्ध नंबर पर फोन कर लोगों से मोबाइल नंबर लकी ड्रॉ में नाम आने की बात बता कर कार का प्रलोभन देकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे। बगीचा में बैठकर देश के विभिन्न शहरों के लोगों से फोन कर मोबाइल नंबर पर लक्की ड्रा का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
Author: Shahid Alam
Editor