नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया गढ़वा रोड शाखा के तत्वाधान में ग्राहक जागरूकता सप्ताह का सोमवार को आयोजन किया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, गढ़वा रोड़ शाखा के मैनेजर समीर तिर्की ने गुरहाकला पंचायत के मुरमा कला अंबेडकर भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें महिला स्वयं सहायता समूह की दीदी को मोबाइल फोन पर किसी प्रकार का अनजान कॉल को रिसीव नहीं करने, लाटरी आदि के लोभ में नहीं फंसने तथा किसी भी सूरत में ओटीपी या कोई नंबर किसी को भी हरगिज नहीं देने के प्रति सचेत किया। अन्यथा साइबर ठग आपके खाते से जमा रकम उड़ा ले जा सकते हैं। वहीं ई-केवाईसी के नाम पर ओटीपी नहीं देना है। उपस्थित लोगों में बैंक कर्मचारी शंकर दास, सीएसपी संचालक अभय कुमार, बैंक सखी प्रमिला कुमारी, जेएसएसपीएल के पीआरपी मनीष सिंह, सीसी प्रियंका कुमारी, ग्रामसंगठन के अधिकांश कैडर यथा रीना देवी , सोनी देवी, मीरा कुमारी, नीमा देवी, रंभा देवी, वंदना कुमारी, रेखा देवी, सोरून बीबी, सरिता देवी आदि थे।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में लगाया गया बैंक जागरूकता शिविर
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते