Home » झारखंड » हजारीबाग » हजारीबाग : 22 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग : 22 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

आज़ाद दर्पण डेस्क : बरही थाना क्षेत्र के कोलंगा गांव में के 22 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी थाना क्षेत्र के चौकीदार महादेव यादव की आत्महत्या को लेकर दर्ज कराई गई है। मृतक महादेव यादव के पुत्र गणेश यादव ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके पिता महादेव यादव पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया गया एवं पंचायती की गई। पूरे गांव-समाज के सामने उन्हें जलील किया गया। सबके सामने उठक-बैठक कराया गया। समाज से बहिष्कृत कर मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया तथा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। ऐसे में पिता ने गत 8 अक्टूबर को आत्महत्या कर लिया।

एक ही परिवार के छ: लोग समेत 22 लोगों पर नामजद प्राथमिक

मृतक महादेव यादव के पुत्र गणेश यादव ने एक ही परिवार के छ: लोग समेत 22 लोगों के विरुद्ध बरही थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में उसने एक ही परिवार के वीरेन्द्र यादव उर्फ दुला, वीरेन्द्र यादव की पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र मनीष कुमार, भाई सुरेंद्र यादव, धनी उर्फ धानो देवी, लखन यादव तथा गांव के चंद्र यादव, सूर्यकांत राही, लक्ष्मीकांत विद्यार्थी, कैलाश यादव, छंटी दुबे, मंटी दुबे, राजेन्द्र भारती, सुरेन्द्र यादव गौरु, गणेश यादव, सतीश कुमार यादव, शकुंतला देवी, सविता देवी, शंकर राणा, भुवनेश्वर यादव सहित 22 लोगों पर पिता को आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

आरोपियों के पक्ष में ग्रामीण पहुंचे डीएसपी कार्यालय

इधर प्राथमिकी के बाद आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों के पक्ष में कोलंगा गांव के ग्रामीण एकजुट होकर बरही डीएसपी कार्यालय पहुंचे। परन्तु डीएसपी नजीर अख्तर के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हजारीबाग में होने के कारण ग्रामीणों की मुलाकात डीएसपी से नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीएसपी कार्यालय को सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि मृतक के पुत्र द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में 29 ग्रामीणों ने अपना-अपना हस्ताक्षर किया है

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!