Home » झारखंड » पलामू » स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की संरचना को लेकर प्रखंड सभागार में हुई बैठक

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की संरचना को लेकर प्रखंड सभागार में हुई बैठक

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू के हरिहरगंज प्रखंड सभागार में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जलसहिया व मुखिया के साथ बैठक हुई। इस दौरान जिला समन्वयक धर्मेंद्र दुबे ने कहा कि गांव में शत-प्रतिशत शौचालय का उपयोग और सफाई के प्रति जागरूक करना ही मिशन का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में प्रखंड के मुखिया एवं जलसहिया के साथ स्वच्छता पर कार्य की प्रगति चर्चा की ग‌ई। साथ ही सोखता बनाने पर जोर दिया गया। स्वयं से शौचालय बनाने पर 12 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि देने की बात कही। इस दौरान पानी के टीडीएस जांच करने की मशीन का वितरण किया गया। बैठक में प्रखंड कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष संदीप यादव, कमला देवी, मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र भुईयां, सनोज गुप्ता के अलावे जल सहिया पूनम देवी, सुनैना देवी, कलावती देवी, अनीता देवी, सुषमा देवी सहित कई मुखिया व जलसहिया उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!