Home » झारखंड » पलामू » पलामू : उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान दिए कई दिशा-निर्देश

पलामू : उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान दिए कई दिशा-निर्देश

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डिस्टिक हॉर्टिकल्चर ऑफीसर व जेएसएलपीएस के डीपीएम संग बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की. सर्वप्रथम उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मत्स्य पदाधिकारी को जेएसएलपीएस के डीपीएम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए हरिहरगंज में मत्स्य पालन को आजीविका के रूप में बढ़ावा दिया जा सके, इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के पूरी मशीनरी को हरिहरगंज में सक्रिय रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मत्स्य पदाधिकारी से तालाबों की संख्या, मछली उत्पादन का लक्ष्य, सप्लाई सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली। उन्होंने बीज वितरण, केज कल्चर, पोर्टेबल हैचरी एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतस्य पदाधिकारी को जिले में बायोफ्लॉक तकनीक को बढ़ावा देने व इसके मदद से अधिकाधिक मछली का उत्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर से उनके द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकरी ली। उन्होंने हॉर्टिकल्चर ऑफिसर को जेएसएलपीएस के डीपीएम के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया। डीसी ने जिले में हार्टिकल्चर को लेकर किसानों को जागरूक करने की भी बात कही। इसी तरह उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की प्रगति के क्रम में आवश्यक करने के निर्देश दिये। मौके पर उपरोक्त विभागों के पदाधिकारी समेत प्रशिक्षु आईएएस मौजूद रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!