Home » झारखंड » पलामू » दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, व्हाट्सएप ग्रुप पर रहेगी पैनी नज़र, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम

दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, व्हाट्सएप ग्रुप पर रहेगी पैनी नज़र, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम

आज़ाद दर्पण डेस्क : जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को टाउन हॉल में आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर उपायुक्त शशि रंजन ने विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से पूजा को सफल बनाने में सहयोग की मांगा। उन्होंने सभी पूजा समितियों से पूजा भव्य लेकिन शांतिपूर्ण तरीके मनाने की अपील की।

व्हाट्सएप पर रखें पैनी नज़र, दागी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाई करें : उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में संचालित व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुप पर पैनी नज़र रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन दिनों आपत्तिजनक सामग्रियां इसी माध्यम से प्रसारित की जाती हैं। ऐसे में इन पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने दागी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में पूजा पंडालों के समीप कहीं भी बिजली के तार जीर्ण-शीर्ण अवस्था में ना रहे। वहीं उपायुक्त ने पंडालों में महिला व पुरुषों के लिये अलग-अलग लाइन की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। पंडालों में तैनात रहने वाले वालंटियर के बीच पहचान-पत्र वितरण करने की बात कही। इसके अलावे उन्होंने पंडालों में महिलाओं के लिए अस्थाई शौचालय के निर्माण निर्देश दिया। साथ ही फायर फाइटिंग सिस्टम के रखने की भी बात कही। उन्होंने सभी दंडाधिकारियों से अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर अनिवार्य रूप से रहने को कहा।

पंडालों में शत-प्रतिशत सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें : एसपी

बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए पूजा समितियां के प्रतिनिधियों से एसपी रीष्मा रमेशन ने पंडालों में शत-प्रतिशत सीसीटीवी लगाने को लेकर निर्देशित किया। इसके साथ ही अग्निशमन यंत्र, बिजली विभाग की ओर से पंडाल का फिटनेस प्रमाण पत्र रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने रावण दहन कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर पाइपलाइन युक्त वाटर टैंकर रखने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाना प्रभारी मोबाइल मोड में रहेंगे। बैठक में जिले भर से आये विभिन्न अखाड़ा समिति के सदस्यों व पूजा समिति के प्रतिनिधियों व अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी अपनी-अपनी मांगों से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, पूजा समिति व विभिन्न अखाड़ा समिति के लोग उपस्थित रहे। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!