Home » राज्य » बिहार » बिहार में बड़ा रेल हादसा : दुर्घटनाग्रस्त हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, चार की मौत , सैकड़ो घायल

बिहार में बड़ा रेल हादसा : दुर्घटनाग्रस्त हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, चार की मौत , सैकड़ो घायल

आज़ाद दर्पण डेस्क : बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) की 6 बोगियां बेपटरी हो गईं. हादसे में 4 यात्रियों की मौत की सूचना मिल रही है, वही इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जहां यात्रियों के बीच चीख-पुकार मची हुई देखी जा सकती है. ट्रेन दिल्ली से असम के कामख्या जा रही थी.

यह हादसा रात के करीब दस बजे हुआ. CPRO ने फोन पर कहा है कि कुछ डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गया हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

रेलवे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. पटना के लिए 9771449971, दानापुर के लिए 8905697493, आरा के लिए  8306182542 और कंट्रोल रूम के लिए 7759070004 नंबर हैं ।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!