आज़ाद दर्पण डेस्क : बुधवार को सीआईएसएफ के द्वारा लाठीचार्ज की घटना के बाद एचईसी कर्मियो में आक्रोश है। आक्रोशित एचईसी कर्मियों ने गुरुवार को परिसर के एचईसी के हेडक्वार्टर रोड को पूरी तरह जाम कर दिया है। यहां से किसी को आने जाने की इजाजत नहीं है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बकाया वेतन की मांग को लेकर एचईसी कर्मी निदेशक (वित्त) राजेश कुमार द्विवेदी तथा निदेशक (उत्पादन) एसडी सिंह का घेराव किया था। घेराव के कारण दोनों पदाधिकारी करीब 9 घंटे तक बंधक बने रहे थे। देर शाम दोनों अधिकारियों सीआईएसएफ की सुरक्षा में वहां से निकलने का प्रयास किया। लेकिन जब एचईसी कर्मियो ने इसका विरोध किया तो सीआईएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज की घटना में एचईसी कर्मी रमेश पांडे, जलेश्वर ठाकुर तथा चिराग बारला गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि इधर-उधर भगदड़ में और भी कई एचईसी कर्मी घायल हुए। आज गुरुवार को जाम के दौरान एचईसी कर्मियो ने कहा कि हम अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे। लेकिन अधिकारियों के इशारे पर सीआईएसएफ ने अपनी सीमा से बाहर जाकर लाठीचार्ज किया। ये कतई हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। एचईसी कर्मियो ने एक स्वर में दोषी सीआईएसएफ के जवानों के विरुद्ध कार्रवाई व अपने लंबित वेतन के भुगतान की मांग की है

Author: Shahid Alam
Editor