आज़ाद दर्पण डेस्क : एसीबी की टीम ने गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित कर्मी मिथिलेश गौतम को ₹20,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम मिथलेश गौतम को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में पदस्थापित मिथलेश गौतम ने एक शिक्षक से पेंशन स्वीकृत करा देने के नाम पर ₹20,000 के रिश्वत की मांग की थी। शिक्षक ने मिथलेश गौतम द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी, धनबाद से किया था। शिकायत के बाद धनबाद की एसीबी की टीम ने गिरिडीह समाहरणालय स्थित जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से मिथलेश गौतम को ₹20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor