आज़ाद दर्पण डेस्क : लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू बस स्टैंड के पास में पति द्वारा पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पति नितिंजय साहू ने अपनी पत्नी ज्योति देवी (26 वर्ष) की हत्या दुपट्टे से गला दबाकर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, लोहरदगा भेज दिया है। वहीं पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी राजेश साहू की पुत्री ज्योति की शादी मूल रूप से कुडू थाना क्षेत्र के कुंदो गांव निवासी नितिंजय साहू के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। पति व अन्य ससुरालवाले कथित तौर पर मृतका के साथ शादी के बाद से ही मार-पीट करते थे। पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और व्यक्ति से अवैध संबंध है।
बेटियों के जन्म के कारण ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित
शादी के बाद ज्योति को दो बेटियां हुई थी। परंतु एक बेटी की मौत हो गई तथा एक बेटी जीवित है। बेटियों के जन्म के बाद से उसके ससुरालवाले उसे और भी ज्यादा प्रताड़ित करने लगे। पति व अन्य ससुरालवाले उसपर किसी अन्य व्यक्ति के नाजायज संबंध रखने का आरोप लगाकर लगातार मारपीट करते थे।
Author: Shahid Alam
Editor