राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पिपरा थाना पुलिस के द्वारा अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पिपरा और सीमावर्ती बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के घने जंगलों के बीच दो अवैध शराब निर्माण भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान आठ ड्राम में करीब चार क्विंटल जावा महुआ, निर्मित शराब के साथ ही कई उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। छापेमारी अभियान में एसआई पिनियस मुंडा, एएसआई अनिल कुमार नायक सहित आईआरबी-3 व जिला सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।
पलामू : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते