Home » विश्व कप » क्रिकेट विश्वकप-2023 : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में खेलेंगे शुभमन गिल, ईशान किशन हो सकते हैं बाहर

क्रिकेट विश्वकप-2023 : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में खेलेंगे शुभमन गिल, ईशान किशन हो सकते हैं बाहर

आज़ाद दर्पण डेस्क : क्रिकेट के महाकुंभ विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में भारत के प्लेइंग इलेवन की पर सबकी नजरें बनी हुई। पिछले दो मुकाबले जीतकर बेहतर सामंजस्य में दिख रही टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर हर कोई आकलन कर रहा है। डेंगू  ठीक होने के बाद शुभमन गिल मैदान में उतरने के लिए अब तैयार हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है क्या जीत की राह पर चलती टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन में बदलाव करना सही है। वैसे अब तक की तमाम रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल का भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मतलब है कि श्रेयस अय्यर व ईशान किशन दोनों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।

डेंगू से संक्रमण के कारण दो मैचों में नहीं खेले शुभमन गिल 

पिछले हफ्ते शुभमन गिल को डेंगू से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उन्हें चेन्नई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डेंगू की वजह से गिल पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट है और मैदान में उतरने को तैयार हैं।

शुभमन गिल ने नेट पर जमकर बहाया पसीना

पिछले दो दिनों से शुभमन गिल नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्हें भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन आश्विन तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी नेट पर अपनी गेंदों पर प्रैक्टिस कराया। एक ओर जहां मोहम्मद सामी की गेंदों पर शुभमन गिल संभलकर खेलते दिखे। वही रविचंद्रन आश्विन की गेंदों को गिल ने बखूबी खेला। खास बात यह रही कि गिल को आश्विन एक गेंद भी बीट नहीं करा पाए। इधर शुक्रवार को ईशान किशन प्रैक्टिस के लिए मैदान में नहीं उतरे। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान महामुकबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे और ईशान किशन को बाहर बैठाया जा सकता है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!