Home » राज्य » बिहार » घर में सो रहे ट्यूशन टीचर की धारदार हथियार से वार कर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

घर में सो रहे ट्यूशन टीचर की धारदार हथियार से वार कर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

आज़ाद दर्पण डेस्क : नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में सोसंदी गांव में शनिवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा घर में घुस कर ट्यूशन टीचर के हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान हराधन कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

सबसे पहले मृतक की बहन को घटना का चला पता

मृतक के मामा सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक की छोटी बहन रजनी कुमारी किसी काम से भाई के कमरे में गई। उसने भाई को उठाया तो वह नहीं उठा। उसने लाइट जलाकर देखा तो भाई के गर्दन सहित शरीर के अन्य जगहों पर चोट के निशान थे और भाई के शरीर से खून निकाल रहा था। परिवार वालों ने बताया कि मृतक या अन्य परिवारवालों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।  मृतक अपने गांव में हइह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था।

एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी करेगी जांच 

घटना के संबंध में रहुई थाना में पदस्थापित एएसआई परीक्षण पासवान ने बताया कि सुबह तीन बजे घटना की सूचना मिली। हमने मौके पर पहुंच कर देखा कि युवक को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। युवक की हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इधर जिले के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि युवक की हत्या मामले में एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!