Home » झारखंड » धनबाद » झारखंड : कोलियरी कार्यालय में केबल लूटने के दौरान लूटेरों ने की बमबाजी, एक युवक की मौत

झारखंड : कोलियरी कार्यालय में केबल लूटने के दौरान लूटेरों ने की बमबाजी, एक युवक की मौत

आज़ाद दर्पण डेस्क : धनबाद ज़िले के निरसा थाना क्षेत्र स्थित ईसीएल चापापुर कोलियरी में केबल लुटेरों ने शुक्रवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया। लूटपाट के दौरान केबल लुटेरों ने बमबाजी भी किया। इस दौरान कोलियरी के आवासीय कॉलोनी के रहने वाले माले नेता व ईसीएल कर्मी काशीनाथ कोइरी के एकलौते पुत्र संजीव कुमार कोइरी (26 वर्ष) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सूचना मिलने के बावजूद प्रबंधन ने काफी देर तक मौके पर किसी को भी नहीं भेजा। कोलियरी में कही कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं है। घटनास्थल निरसा के गोपालगंज स्थित नए थाना भवन से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कोलियरी परिसर में पुलिस बल के अलावे सीआईएसएफ की भी तैनाती कर दी गई है। बताते चलें कि ईसीएल चापापुर कोलियरी में लगातार तीसरे दिन केबल लूट की घटना घटी है।

जानें पूरा मामला 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 01:30 बजे कोलियरी कार्यालय के पीछे के रास्ते से करीब 30-40 की संख्या में हथियारबंद केबल लुटेरे कार्यालय परिसर में घुस गए। केबल लुटेरों ने हथियार के बल पर कार्यालय में मौजूद सुरक्षाकर्मी काजल गोराई और नवीन बाउरी को बंधक बनाकर उनसे स्टोर रूम की चाभी को छिन लिया। इसके बाद लुटेरों ने स्टोर रूम से करीब दस लाख रुपये के मूल्य के करीब एक हजार मीटर केबल लूट कर कोलियरी कार्यालय के पीछे आवासीय कॉलोनी की ओर भागने लगे। हो-हल्ला सुनकर कॉलोनी के लोगों के साथ संजीव कुमार कोइरी भी घर से बाहर निकाल गए। इस दौरान केबल लुटेरों ने संजीव के ऊपर बम फेंक दिया। बम फटने के कारण वह घायल हो गया। परिजन व स्थानीय लोग तत्काल उसे अशर्फी अस्पताल ले गए। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परंतु रानीगंज स्थित मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!