आज़ाद दर्पण डेस्क : गिरिडीह पुलिस ने विभिन्न थानों में अवैध शराब के खिलाफ शनिवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले भर में अंग्रेजी और अवैध महुआ शराब के कारोबारियों के खिलाफ विशेष छापेमारी की गई। छापामारी अभियान में पुलिस ने राजधनवार के अस्पताल रोड से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब तैयार करने की सामग्री पैकेट, स्टिकर, रैपर ढक्कन सहित अन्य सामग्री जब्त किया। वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने क्षेत्र के गडरमा और अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण करने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया तथा पुलिस की टीम ने अवैध महुआ शराब तैयार करने वाली फैक्ट्री को पूरी तरह से ध्वस्त कर जावा महुआ और महुआ शराब को नष्ट कर दिया। इस संबंध में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर अवैध महुआ और नकली शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई लगातार जारी रहेगा।
Author: Shahid Alam
Editor