Home » झारखंड » चतरा » झारखंड : चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीएसपीसी के पांच नक्सली गिरफ्तार, कई घातक हथियार हुए बरामद

झारखंड : चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीएसपीसी के पांच नक्सली गिरफ्तार, कई घातक हथियार हुए बरामद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी राकेश रंजन

आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। चतरा पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी के दो सबजोनल कमांडर समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नक्सलियों के पास से कई घातक हथियार भी बरामद किया है। पुलिस को कई मामलों में इस सभी नक्सलियों की तलाश थी। पुलिस की माने तो इन नक्सलियों के गिरफ्तार होने के कोयलांचल में शांति आएगी।

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

चतरा एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीएसपीसी नक्सली संगठन के 8-10 हथियाबंद नक्सलियों के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सिदालु-सतपहरी पहाड़ के जंगल में इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर उस जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान जंगल से हथियार, पर्चा के साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि नक्सलियों की गिरफ़्तारी से कोयलांचल में शांति बहाल होगी। कुछ अन्य नक्सली भी इधर-उधर भटक रहे हैं। उनपर भी पुलिस की नजर है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी भलाई इसी में है कि वे जल्द से जल्द सरेंडर कर दें और सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें। 

कौन-कौन हुए गिरफ्तार, क्या-क्या हुआ बरामद 

चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर लातेहार जिले के बारियातु थाना क्षेत्र के रहिया गांव निवासी प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम कुमार गंझू, सलचनवा गांव के विशु गंझु उर्फ अशोक गंझु के के साथ-साथ सक्रिय सदस्य रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमिया मंगल बाजार के अरुण प्रजापति, जितेंद्र कुमार रजक व पिपरवार थाना क्षेत्र के बरवाटोला निवासी नरेश कुमार भोक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कई घातक हथियार जब्त किए हैं। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक एके-56 राइफल, एक सेमी ऑटोमैटिक एसएलआर राइफल, एक यूएस मेड एमआई राइफल, एक .315 बोल्ट राइफल, दो देशी कट्टा, 275 राउन्ड जिंदा गोली, दस मोबाईल, 88 टीएसपीसी नक्सली पर्चा तथा एक पिट्ठू बैग जब्त किया है।

आगजनी सहित कई मामलों में पुलिस को थी इनकी तलाश 

आगजनी सहित कई मामलों मे इसकी संलिप्ता उजागर होने के बाद पुलिस को इनकी तलाश थी। चतरा एसपी ने बताया कि गत् 30 मई 2023 को टंडवा स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर पोकलेन मशीन जलाने, 23 सितंबर 2023 को पिपरवार थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह कोल परियोजना के जामडीह में आगजनी की घटना में ये सभी नक्सली शामिल थे। उन्होंने बताया कि सबजोनल कमांडर अशोक गंझु पिपरवार क्षेत्र के रेलवे संवेदकों और कोयला व्यवसायियों के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ था। गिरफ्तार सबजोनल कमांडर प्रेम गंझु के विरुद्ध विभिन्न थानों में 14, अशोक गंझु के विरुद्ध 11, सदस्य अरुण प्रजापति के विरुद्ध 02, नरेश भोक्ता के विरुद्ध 02 तथा जितेंद्र के विरुद्ध 01 मामला दर्ज है।

छापामारी टीम में कौन-कौन थे शामिल 

गुप्त सूचना के बाद नक्सलियों के धर-पकड़ के लिए गठित छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के के साथ-साथ टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, पिपरवार थाना में पदस्थापित एसआई रूपेश कुमार महतो, दिलीप कुमार बास्की, टंडवा थाना में पदस्थापित एसआई अभिनव आनंद, रोहित यादव तथा जिला बल के अन्य जवान शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!