राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित न्यू सब्जी बाजार के समीप स्थित व्यापार मंडल गोदाम परिसर में व्यापार मंडल अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह 9 से लेकर अपराह्न 2 बजे तक मतदान हुआ। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार, अनुकाल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी निशितोष ठाकुर, मतदान पदाधिकारी मुन्ना कुमार, मजिस्ट्रेट रामनरेश राम, एसआई कृष्णा यादव सहित पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र के कुल 259 मतदाताओं में से 145 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि 5 मत रद्द घोषित किये गये। चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई। मतगणना के बाद कटैया पंचायत के बनसपती गांव निवासी कपेश्वर सिंह उर्फ केपी सिंह को 92 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कृष्णा सिंह को 48 मत मिले। केपी सिंह 44 मतों के अंतर से विजयी घोषित किए गए। वे व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार विजयी घोषित हुए हैं। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर स्वागत किया । मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि किसान व्यापारियों के हित में कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । इस अवसर पर मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा, रामवृक्ष मस्ताना, बुधन सिंह यादव, अमरेश पाण्डेय, विमलेश यादव, जितेंद्र विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, बिरेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, शीलू सिंह, इरशाद आलम, रामनंदन यादव, बिन्देश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor