Home » झारखंड » पलामू » कांग्रेस के पोल खोल-हल्ला बोल अभियान के तहत नुक्कड़ सभा आयोजित, वक्ताओं ने कहा-केंद्र सरकार नए महंगाई, भ्रष्टाचार को बढ़ाया

कांग्रेस के पोल खोल-हल्ला बोल अभियान के तहत नुक्कड़ सभा आयोजित, वक्ताओं ने कहा-केंद्र सरकार नए महंगाई, भ्रष्टाचार को बढ़ाया

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के पांडू और उंटारी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू पाठक की अगुआई में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पोल खोल-हल्ला बोल अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया लक्ष्य-2024 को लेकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दोनों प्रखंड में नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया। पांडु में आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ला तथा उंटारी रोड में अध्यक्ष संजीव सिंह उर्फ रिंकू ने किया। दोनो कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संतोष चौबे ने किया। सभा में संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने चुनाव के समय देश की जनता से वादा किया था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देंगे, भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे, महंगाई कम करेंगे, किसानों की आय दुगुनी करेंगे। परंतु केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव जीतने के बाद सभी कामों को अपने वादे के विपरीत किया है। देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के बजाय, भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार बढ़ा है। महंगाई कम करने के बदले महंगाई आसमान छु रही है। भाजपा और केंद्र सरकार का एक ही काम बचा है और वो है देश को सांप्रदायिकता आग में झोंक कर सत्ता हासिल करना। पलामू लोकसभा संयोजक भीम कुमार ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार कम करने के लिए नोटबंदी किया और 1000 के नोट के बदले 2000 का नोट चलाकर भ्रष्टाचार को और बढ़ावा दिया।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!