नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड और नगर परिषद में जनवितरण प्रणाली का डोर-स्टेप डिलीवरी सिस्टम दम तोड़ रहा है। पूरे विश्रामपुर का डोर-स्टेप डिलीवरी सिस्टम केवल एक मिनी ट्रक के भरोसे चल रहा है। एक मिनी ट्रक से स्थानीय राज्य खाद्य निगम के गोदाम से नगर परिषद के 27 सहित प्रखंड मिलाकर कुल 62 डीलर तक खाद्यान्न के पहुंचने में पूरा महिना गुजर जा रहा है। पूर्व एमओ सह बीडीओ प्रशांत हेंब्रम के समय से चली आ रही डोर स्टेप डिलेवरी की डांवा-डोल स्थिति त्योहार के इस सीजन में भी बदस्तूर जारी है। इसके चलते जनवितरण प्रणाली के दुकानों तक न तो खाद्यान्न पहुंच रहा है और न ही कार्डधारियों को अपने हिस्से का राशन नसीब हो पा रहा है। स्थानीय एफसीआई का गोदाम खाद्यान्न के बोरों से लबालब भरा पड़ा है। डोर-स्टेप डिलीवरी सिस्टम लाचार व्यवस्था के कारण एफसीआई गोदाम से राशन का उठाव नहीं होने के कारण लाभुकों को हमेशा अनाज के लैप्स होने का खतरा बना रहता है। खाद्य गोदाम से दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने का ठेका शक्ति प्रसाद गुप्ता को मिला है। इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक गोदाम प्रबंधक इम्तियाज हुसैन ने कहा कि डोर-स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार को ट्रक की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार कहा जा रहा है। परंतु संवेदक किसी भी निर्देश पर कोई अमल नहीं कर रहा है।
पलामू : पीडीएस सिस्टम की बदहाली का आलम; सिर्फ एक मिनी ट्रक के भरोसे है पूरे विश्रामपुर प्रखण्ड का डोर-स्टेप डिलीवरी सिस्टम
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते