Home » राज्य » मध्यप्रदेश » मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 : प्रियंका गांधी की विद्यार्थियों को हर माह ₹500 से ₹1500 देने की घोषणा की चुनाव आयोग में शिकायत

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 : प्रियंका गांधी की विद्यार्थियों को हर माह ₹500 से ₹1500 देने की घोषणा की चुनाव आयोग में शिकायत

आज़ाद दर्पण डेस्क : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गई है। ये शिकायत  पूर्व भाजपा विधि प्रकोष्ठ नगर संयोजक एडवोकेट पंकज वाधवानी ने दर्ज कराया है। शिकायत में वधवानी ने कांग्रेस  महासचिव पर मांडला में जनसभा के दौरान आदर्श आचार संहिता का उलंघन का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है।

क्या लगाया है आरोप

पंकज वाधवानी ने चुनाव आयोग क दिए गए शिकायत में आरोप लगाया है कि 12 अक्टूबर 2023 को मध्य प्रदेश के मंडला में आमसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने स्पष्ट रूप से हर विद्यार्थी को हर माह 500 से 1500 रुपये देना का प्रलोभन दिया है। जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उपरोक्त योजना को लागू किया जाएगा। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह योजना निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रहेगी या सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए। बगैर किसी ठोस योजना के सिर्फ मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से इस प्रलोभनकारी योजना घोषणा की गई है। वाधवानी ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह मतदाताओं को प्रलोभन देकर प्रभावित करने का तरीका है, जो जनप्रतिनिधित्व कानून तथा आदर्श आचार संहिता का उलंघन है। ऐसे में उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग कांग्रेस महासचिव के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई करे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!