आज़ाद दर्पण डेस्क : आदिवासी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में तरहसी प्रखण्ड के सोनपुरा पंचायत के सिलदिलीया स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। मौके पर उपस्थित छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में आदिवासी जन कल्याण समिति के जिला प्रभारी हसमत अंसारी ने कहा कि बीमारी के इलाज से बेहतर बीमारी से बचाव है। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं व किशोरियों को विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना चाहिए। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाना चाहिए। अपने शरीर की सफाई आदि पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिविर में उपस्थित किशोरियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया। शिविर में आदिवासी जन कल्याण समिति के तरहसी प्रखण्ड प्रभारी समेत कई पंचायतों के पंचायत प्रभारी व अन्य महिलायें उपस्थित थी।

Author: Shahid Alam
Editor