आज़ाद दर्पण डेस्क : भागलपुर जिले के एक स्कूल कैंपस से युवती के शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जिले के नाथनगर रेलवे स्टेशन रोड स्थित सुखराज राय हाई स्कूल कैंपस से अज्ञात युवती का शव मिल है। घटना की जानकारी फैलते ही स्कूल कैंपस में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला
जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के नाथनगर रेलवे स्टेशन रोड में स्थित सुखराज राय हाई स्कूल में अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। शव के गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ है तथा हाथ भी दुपट्टे से बंधा हुआ है।युवती के सिर में नुकीले हथियार के चोट के निशान हैं। घटना की सूचना मिलने पर नाथनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद महताब खान ने मौके पहुंच कर छानबीन की। फोरेंसिक की टीम ने भी सैम्पल लिया है। जांच में डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। चूंकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
अपराधियों व स्मैकरों का अड्डा बना सुखराज राय हाई स्कूल
नाथनगर स्टेशन रोड स्थित सुखराज राय हाई स्कूल अपराधियों और स्मैकरों का अड्डा बन चुका है। स्कूल कैंपस में अपराधी दिन राज्य में रहते दिन रात जमे रहते हैं। अपराधी बेखौफ़ होकर यहां से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। अभी बीते दिनों ही स्मैकरों ने नाथनगर रेलवे स्टेशन से एक छात्र को अगवा कर लिया था और उसे इसी कैंपस में बंधक बनाकर रखा था। अपराधियों ने छात्र के पिता से फिरौती की मांग की भी की थी। स्थानीय लोगों की माने तो महिला की हत्या में स्मैकर गैंग का भी हाथ हो सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रणवीर कुमार ने कहा कि विद्यालय परिसर में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे है। उन्होंने बताया कि यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। विद्यालय के दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। अपराधियों ने स्कूल कैंपस में रहने के कारण यहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
क्या कहते हैं सिटी एसपी
घटना के संबंध में भागलपुर के सिटी एसपी अमित रंजन ने कहा कि विद्यालय परिसर से अज्ञात युवती का शव मिला है। स्थानीय लोगों से पहचान करवाई जा रही है। जांच कर शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor