Home » राज्य » दिल्ली एनसीआर » दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1, गुरुग्राम-फरीदाबाद तक महसूस किये गए झटके

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1, गुरुग्राम-फरीदाबाद तक महसूस किये गए झटके

आज़ाद दर्पण डेस्क : दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह झटके 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। जिस वक्त धरती थरथराई उस समय लोग अपने घरों पर थे और भूंकप आने पर बाहर निकल आए.लोगों ने बताया कि उन्‍होंने भूकंप के तेज झटके महसूस किए, 2 हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब दिल्ली-एनसीआर में धरती कांप उठी।

3 अक्टूबर को आया था भूकंप

दो हफ्ते पहले एक दिन में दो बार हिली थी धरती 3 अक्टूबर को दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोपहर 2.25 और 2.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। इसका केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था। इसी दिन नेपाल में एक घंटे में चार भूकंप आए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के एक अधिकारी ने कहा कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे पश्चिम नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, इसके बाद 2:51 बजे 6.2 तीव्रता का झटका आया था। दो और भूकंप 3.6 और 3.1 तीव्रता के 3:06 बजे और 3:19 बजे आए। भूकंप से नेपाल के बझांग में कई कच्चे मकान गिर गए थे। यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, राजस्थान के जयपुर, अलवर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!